अल्मोड़ा: 20 वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एथलेटिक्स व साईकिलिंग प्रतियोगिता, अल्मोड़ा पुलिस के महिला आरक्षी ममता खाती व आरक्षी सार्थक कुमार ने जीता स्वर्ण पदक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा पुलिस के महिला आरक्षी ममता खाती व आरक्षी सार्थक कुमार ने 20 वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स कलस्टर (एथलेटिक्स व साईकिलिंग) प्रतियोगिता -2024 में स्वर्ण पदक जीता है। वहीं मुख्य आरक्षी भवान सिंह ने कांस्य पदक जीता है।

जीते यह पदक

दिनांक 21 नवम्बर 2024  से 24 नवम्बर 2024 तक 46 वीं वाहिनी पीएसी, रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर में 20 वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स कलस्टर (एथलेटिक्स व साईकिलिंग) प्रतियोगिता -2024 आयोजित हुई। जिसमें ओपन स्पर्धा में जनपद अल्मोड़ा पुलिस लाईन में नियुक्त महिला आरक्षी ममता खाती ने 800 मीटर व 1500 मीटर महिला वर्ग में स्वर्ण पदक, आरक्षी सार्थक कुमार ने 800 मीटर पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक व मुख्य आरक्षी भवान सिंह ने 42 किलोमीटर मैराथन दौड़ में कांस्य पदक जीता।

दी शुभकामनाएं

जिस पर देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा 20 वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स कलस्टर (एथलेटिक्स व साईकिलिंग) प्रतियोगिता -2024 में पदक जीतकर जनपद पुलिस का नाम रोशन करने वाले कर्म0गणों को बधाई देते हुए आगामी प्रतिस्पर्धाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई है।