अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के पहाड़ क्षेत्र ग्राम भट्युडा, जैंती, अल्मोड़ा के पुष्कर सिंह (35) पिछले डेढ़ महीनों से बीमार हैं। जिनका पीलिया बिगड़ गया है। जिस वजह से उनके पेट, हाथ, पैरों एवं पूरे शरीर में काफी सूजन है और पूरे शरीर में पानी भर गया है।
अस्पताल के आईसीयू में भर्ती
जो 1 अगस्त से उजाला हॉस्पिटल (Central hospital Haldwani) के ICU वार्ड में भर्ती हैं। जहाँ उनके लिए अगले 48 घंटे काफ़ी महत्वपूर्ण है, उनके ईलाज में लगने वाली दवाइयों, इंजेक्शन बेड चार्ज आदि का रोज का खर्चा बहुत ज्यादा है। पुष्कर एक कैंटीन में काम करते थे उनके परिवार के पास इलाज के लिए पर्याप्त रुपये नहीं है।
इलाज में लग रहा काफी पैसा
परिवार में बुजुर्ग माता-पिता हैं तथा भाई ध्याड़ी-मजदूरी का काम करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जिस वजह से उनके लिए इस इलाज का खर्चा वहन करना बहुत मुश्किल हो रहा है।
आप सभी से मदद की दरकार
जिसपर सभी से निवेदन है कि इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद के लिए आगे आएं और उनकी जान बचाने व इलाज के लिए रुपये एकत्रित करने में सहायता करें। आपकी छोटी सी मदद भी उनके जीवन को बचा सकती है।
Account Holder : – Prakash Singh Bisht
Relation :- Brother
Bank :- SBI Kutchery Rudrapur (US Nagar)
Bank Account No : – 11801870687
IFSC Code : – SBIN0017028.
G-Pay : – 8948119372 [Prakash Singh Bisht]