अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य आयोजन इसी माह से होने वाला है। जिस पर 38वें राष्ट्रीय खेल के उपलक्ष्य पर अल्मोड़ा जिले में योगासन खेल कराए जाने की बात लगातार की जा रही है। जिसके लिए कल देर सायं निरीक्षण टीम अल्मोड़ा स्टेडियम पहुंची।
निरीक्षण में रहें शामिल
इस निरीक्षण हेतु हर्षित (संयुक्त सचिव उत्तराखंड योग एसोसिएशन, 38वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन प्रबंधक) व साथी हेमंत (जिला प्रभारी चंपावत नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन) रहे। जिनका स्वागत अल्मोड़ा डीएसओ महेशी आर्या व उप डीएसओ अरुण बंगयाल, योगनिलयम संस्थान के योग प्रशिक्षको, अल्मोड़ा स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच, लियाकत अली द्वारा किया गया।
किया गया स्वागत
निरीक्षक हर्षित द्वारा हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। योगनिलयम योग संस्थान की ओर से प्रशिक्षक अमितेश सिंह, मनमोहन सिंह, हिमांशु परगाई,प्रशिक्षिका श्वेता पुनेठा द्वारा अतिथि निरीक्षक हर्षित व हेमंत का शॉल व जगतगुरू आदि शंकराचार्य का चित्र भेंट कर स्वागत किया गया।