उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिससे लोगों के लिए भी परेशानियां बढ़ रही है। वही बीते दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद अल्मोड़ा जिले के कुछ मार्गों पर मलबा आने से कुछ मार्ग बंद हो गये हैं।
4 मोटर मार्ग बंद-
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश मुसिबतों को बढ़ा रही है। जिससे बारिश के बाद मलबा आने से चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हो गए हैं।
यह मार्ग है बाधित-
जिसमें खेती-जटेश्वर, दन्या-आरासलपड़, मासी-गेरखेत व दसोला-मटेला सड़क शामिल हैं। वही आकाशवाणी के पास भी आधी सड़क का हिस्सा टूट गया है। जिससे यातायात के लिए वह मार्ग भी बंद है।