Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 65 हजार रुपये, दुष्कर्म के मामले में बेटे को गिरफ्तार करने का दिया झांसा

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। समय के साथ तेजी साइबर ठगों का जाल भी बढ़ता जा रहा है। जो मासूम जनता को झांसे में लेकर ठग रहीं हैं। वहीं इन दिनों डिजिटल अरेस्ट के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

लगे हजारों रूपए

मिली जानकारी के अनुसार भतरौंजखान लौकोट निवासी बालकृष्ण ने भतरौंजखान थाने में तहरीर दी। जिसमें बताया कि 23 जुलाई को 9:30 बजे उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप पर वाइस कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताया और कहा कि दुष्कर्म के मामले में हम दो लड़कों को तीन दिन से ढूंढ रहे थे।
आज सुबह उन दोनों के साथ तुम्हारे बेटे को भी हम थाने लाए हैं। तुम्हारे लड़के की कोई गलती नहीं है पर दोनों के लड़कों के साथ बैठा था इसलिए कार्रवाई बराबर होगी। फिर उसने एक लड़के की मुझसे बात कराई। रोते हुए उसने कहा कि बाबू मेरे सारे डॉक्यूमेंट और फोन इन्होंने जमा कर लिए हैं। कहा कि वह जितने रुपये कहते हैं डाल दो। वह डर गए कि कहीं वह उनके लड़के को दुष्कर्म के मामले में फंसा न दें। जिसके बाद उन्होंने बदनामी के डर से जेवर और अन्य सामान बेचकर 65 हजार रुपये भेज दिए। जब बाद में बेटे को फोन किया तो ठगी का पता चला। इसके बाद पुलिस में तहरीर दी और साइबर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version