Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत जिला स्तरीय ट्रायल में 72 खिलाड़ियों का चयन

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत न्याय पंचायत स्तरीय ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो गई है। ट्रायल प्रक्रिया में प्रत्येक वर्ग के छह बालक और छह बालिकाओं का जिला स्तरीय ट्रायल के लिए चयन किया गया।

अलग-अलग वर्गों में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

एसएसजे परिसर के सिमकनी खेल मैदान में आयोजित हवलाबाग ब्लॉक के न्याय पंचायत स्तरीय ट्रायल प्रक्रिया में अलग-अलग बालक और बालिका वर्ग में कुल 177 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 72 बालक-बालिकाओं का जिला स्तरीय ट्रायल के लिए चयन हुआ।

इन व्यक्तियों ने किया सहयोग

इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह जंगपांगी, संयोजक व प्राधानाचार्य हिमांशु तिवारी, ब्लॉक समन्वयक पंकज टम्टा, धन सिंह धौनी, सुरेश वर्मा, सोबन सिंह कनवाल, शिवराज बनकोटी, महेश भंडारी, जगदीश गोस्वामी, नंदा भाकुनी, कमला बिष्ट, ज्योति भारती, सुरेंद्र भंडारी आदि ने सहयोग किया।

Exit mobile version