सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, परिसर अल्मोड़ा में स्थापित 77 UK बटालियन राष्ट्रीय कैडेट्स कोर के ए.एन.ओ. कैप्टन (डॉ) देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता कार्यक्रम संचालित किया।
अमृत महोत्सव के तहत परिसर में स्वच्छता अभियान का संचालन किया गया
उन्होंने क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया का नारा देते हुए परिसर में रैली भी निकाली। कैप्टन डॉ. बिष्ट ने बताया कि 77 बटालियन के कैडेट्स द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत परिसर में स्वच्छता अभियान का संचालन किया गया। साथ ही इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक गोष्ठी आयोजित की गई। स्वाधीनता आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों के योगदानों को स्मरण किया गया।