Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: टी 20 मैच में सट्टा लगाने वाला एक सट्टेबाज़ आया एसओजी व पुलिस की गिरफ्त में, कब्जे से सट्टा पर्ची व 90 हज़ार तीन सौ रुपये बरामद

हाल ही में समाप्त हुए IPL के दौरान सटोरियों की सक्रियता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी को वर्तमान में चल रहे टी 20 विश्व कप के दौरान भी सटोरियों पर कड़ी नजर रख कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में एसओजी/कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा देखरेख शान्ति व्यवस्था/गस्त के दौरान एक सट्टेबाज को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी सहित सट्टे की पर्ची बरामद की हैं।
प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी ने बताया कि वर्तमान में चल रहे टी 20 विश्वकप के दौरान मैच चल रहे हैं ऐसे में “हार- जीत की बाजी लगाने वालों पर नज़र रखी जा रही थी,

90 हज़ार से अधिक की राशि बरामद

इसी क्रम में दिनांक-24/10/2021 की सायं राजपुरा धारानौला रोड मारूति सुजूकी के शोरूम के पास से विनेश कुमार पुत्र प्रेम लाल को कागज की सट्टे पर्ची व 90,300.00रु0 नगदी, 09 सट्टा पर्ची,  02 मोबाईल, 01 नीला बाँल पैन के साथ  गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0स0- 106/2021  धारा- 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

पुलिस टीम-

प्रभारी एसओजी नीरज भाकुनी, उ0 नि0 संजय जोशी (प्रभारी चौकी धारानौला), कानि0 दिनेश नगरकोटी एसओजी, कानि0 दीपक खनका एसओजी, कानि0 राजेंद्र भट्ट एसओजी, का0 हिमांशु, का0 आनन्द नबियाल शामिल रहे ।

Exit mobile version