March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: सल्ट क्षेत्र में एक बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, 6 साल की बच्ची समेत दो की मौत, अन्य तीन घायल

सड़क दुर्घटनाओं की खबरें जैसे ही सुनने में आती है मानो दिल सहम सा जाता है। ऐसी दर्दनाक घटनाएं झकझोर कर रख देती है। ऐसी ही एक दुखद खबर सामने आई है।

बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी-

अल्मोड़ा में सल्ट के पास पूनाकोट बस स्टैंट के पास बोलेरो यूके 04 टीए -9133 अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें घटना का समय 01:45 से 02:00 बजे के बीच का बताया जा रहा है। 

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को दी सूचना-

यह हादसा होने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।

6 साल की बच्ची समेत 2 लोगों की हुई मौत-

जिसमें सवार 6 साल की बच्ची समेत 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए। इस हादसे में में दीक्षा (6) पुत्री ललित कुमार व सुरेंद्र सिंह (28) पुत्र ज्ञान सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकिललित कुमार (33) पुत्र भुपाल राम, पुष्पा पत्नी (30) ललित कुमार व कोमल (3) पुत्री ललित घायल हो गए।

घायलों को रामनगर किया रेफर-

जिसमें तीन घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उन्हें पीएचसी देवालय में  प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर को रेफर कर दिया गया है। जबकि शवों को पंचनामा भर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। 

वाहन में पांच लोग थे सवार-

वाहन में चालक समेत कुल पांच लोग सवार थे।  मिली जानकारी के अनुसार स्याल्दे ब्लाक के बुधोड़ी गांव निवासी ललित कुमार अपने परिवार के साथ ससुराल आया था।  जहां से वह बुलेरो से वापस अपने गांव पेसिया मौलगांव को जा रहे था। जिसमें यह बड़ा हादसा हो गया।