Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी द्वारा गलत तरीके से लोन लेने का मामला, खुद को बताया ठेकेदार और ले लिया 75 लाख का लोन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में कार्यरत शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी द्वारा गलत तरीके से लोन लेने का मामला सामने आया है।

जानें क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार लमगड़ा ब्लॉक के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षा विभाग के कर्मचारी ने साल 2023 में एक बैंक की रानीखेत शाखा से 75 लाख का लोन ले लिया। उसने उस समय अपने आपको ठेकेदार दिखाकर 75 लाख का लोन लिया। इस संबंध में बैंक ने बताया है कि तब सरकारी कर्मचारी होने की पहचान छुपाकर फर्जी दस्तावेज देकर बैंक को गुमराह कर लोन लिया गया। जिसके बाद मामला सामने आने के बाद बैंक की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी शिकायत की गई। इसके बाद विभाग से भी वेतन खाते में रोक लगाने व नियमानुसार खाते की धनराशि शाखा में स्थानांतरित करने को कहा है।

मांगी गई जानकारी

वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि कर्मचारी की ओर से लोन नियुक्ति से पहले लिया गया है। बैंक और विभाग से इसके लिए जानकारी मांगी गई है। उसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version