अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के देघाट के जैखाल गांव में बीते कल रात 9:30 बजे एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई।
आग पर पाया काबू
जिसके बाद इसकी सूचना देघाट पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत तत्काल पुलिस बल को लेकर जैखाल गांव पहुंचे, एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लगी हुई थी जिससे पूरी बाखली खतरे की जद में आ गई थी। देघाट पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता लेकर लगातार 3 घंटे तक कड़ी मशक्कत और बहादुरी से कार्य करते हुए देर रात्रि भीषण आग को बुझाने में सफलता पाई। इस मकान में दो बुजुर्ग और उनकी बहू रहते थे, मकान में आग लगने पर आसपास के लोगों ने तीनों को बाहर निकाल लिया था।
मकान के अंदर लकड़ी और सामान पूरी तरीके से जल चुका है, किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।आग शॉट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
देघाट पुलिस टीम रहीं शामिल
1-थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत
2-उपनिरीक्षक गंगा राम गोला
3-अपर उपनिरीक्षक गणेश राणा
4-हेड कांस्टेबल मनोज पाण्डे
5-कांस्टेबल उपेन्द्र यादव
6-कांस्टेबल नीरज बिष्ट
7-कांस्टेबल योगेश गोस्वामी