अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक 25/04/2022 को पतंजलि योगसमिति अल्मोड़ा की बैठक नन्दादेवी में पतंजलि योगसमिति के तत्वाधान में आगामी 28,29,30 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रमों-योग,ध्यान,11 कुण्डीय हवन व सायकालीन महिला रामलीला के आयोजन के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।
इतने बजे से आयोजित होगा कार्यक्रम-
इस अवसर पर जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास अल्मोड़ा रूप सिंह ने संस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की संभ्रांत जनता से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रातः 5:30 बजे से आयोजित योग,ध्यान,21 कुण्डीय हवन कार्यक्रम व सायकालीन रामलीला मंचन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है।
यह लोग रहें उपस्थित-
बैठक में रूप सिंह बिष्ट(जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान अल्मोड़ा) ,बी0सी0 पांडेय(कोषाध्यक्ष),मनोहर सिंह नेगी(जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान न्यास रानीखेत),महेश चंद्र आर्या(जिला सहप्रभारी भारत स्वाभिमान अल्मोड़ा),माया भोज (महिला जिला प्रभारी महिला पतंजलि),तुलसी सिराडी(महिला पतंजलि महामंत्री अल्मोड़ा),विनोद जोशी,भूपेंद्र वल्दिया (संवाद प्रभारी) उपस्थित रहे।