अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जरूरी जानकारी दी।
दी यह जानकारी
उन्होंने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड, देहरादून के निर्देशों के क्रम में विधान सभा निर्वाचक नामावली के अद्यतनीकरण, पुनरीक्षण एवं निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर सुझाव प्राप्त करने हेतु एक बैठक दिनॉंक 21 मार्च, 2025 को अपरान्ह् 01ः30 बजे जिला कार्यालय सभागार में आहूत की जायेगी। उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के अध्यक्षों/मंत्रियों से अपील कि है कि वे इस बैठक में स्वयं प्रतिभाग करें अपरिहार्य परिस्थिति में स्वयं उपस्थित न होने की दशा में अपने प्रतिनिधि को बैठक में प्रतिभाग करने के लिए अनिवार्य रूप से निर्देशित करें।