Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर आर्मी यूनिट की ओर से पौध रोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, की युवाओं से यह अपील


अल्मोड़ा आर्मी यूनिट की ओर से आज विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर सामूहिक पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर उन्हें बचाने का संकल्प लिया गया।

पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी-

आज 13 सिख रेजिमेंट अल्मोड़ा में आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम में आर्मी यूनिट के सदस्यों और जवानों के परिवारों ने पौधें रौपे। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि  पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है। इसलिए पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में हम सब अपना योगदान दें। जिसमें युवा अधिक से अधिक पौधे लगाएं।

इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद-

इस अवसर पर 13 सिख रेजिमेंट के सीओ, सीडीओ नवनीत पांडे, एडीएम बीएल फिरमाल, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, सीएमओ सविता हयाकी, डा. जेसी दुर्गापाल समेत आर्मी यूनिट के सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version