Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया

पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक आज 18.12.2021 को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर समस्त जनपद प्रभारियों को थाना स्तर पर थानाक्षेत्रान्तर्गत निवासरत अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर अधिकारों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये गये थे। जिसके अनुपालन में जनपद अल्मोड़ा के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत निवासरत अल्पसंख्यकों के साथ मीटिंग/गोष्ठी आयोजित कर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कम्युनिटी पुलिसिंग  के सम्बन्ध में जागरूक किया गया  ।

उत्तराखंड ऐप के संबंध में दी गयी जानकारी

उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु संचालित गौराशक्ति ऐप,डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, यातायत व्यस्था हेतु संचालित ट्रैफिक आई ऐप, पब्लिक आई ऐप, लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखंड ऐप, के संबंध में जानकारी दी गई।

किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की अपील की गई

साथ ही ड्रग्स और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम व एनडीपीएस एक्ट, पोक्सो एक्ट व साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जानकारी दी गई, तथा किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराने की अपील की गई।

Exit mobile version