April 18, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा : उत्तराखंड पुलिस/फायरमैन आरक्षी भर्ती प्रक्रिया में कुल 283 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग

दिनांक 15 मई 2022 से पुलिस लाइन अल्मोड़ा में चल रही भर्ती प्रक्रिया में महिला / पुरुष उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं तथा पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने के लिए उत्सुक हैं। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक स्पर्धाओं को कैमरे में कैद कर निष्पक्ष एवं पारदर्शी  सम्पन्न कराया जा रहा है ।

    
दिनांक 26/05/2022 को जनपद अल्मोड़ा में शारीरिक दक्षता/ मानक परीक्षा का विवरण निम्नवत हैं

1- कुल अभ्यर्थी जिनके द्वारा प्रतिभाग किया जाना था- 400 (महिला 143 / पुरुष 257 )

2- उपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या – 283 (महिला 104  / पुरुष 179 )

3-अनुपस्थिति अभ्यर्थियों की संख्या- 117 (महिला 39 / पुरुष 78 )

4-सफल अभ्यर्थी- 210 (महिला 71 / पुरुष 139 )

5- विभिन्न स्पर्धाओं में असफल अभ्यर्थियों का विवरण-

▪️ नापतोल में असफल अभ्यर्थी- 39 (महिला 28 / पुरुष 11 )
▪️ बॉल थ्रो में असफल अभ्यर्थी- 18 (महिला 03 / पुरुष 15)
▪️ लंबी कूद में असफल अभ्यर्थी- 08 (महिला 02 / पुरुष 06 )
▪️ दौड़ में असफल अभ्यर्थी – 04 (महिला 00 / पुरुष 04)
▪️ शटल दौड़ में असफल अभ्यर्थी- 00 (महिला)
▪️ स्किपिंग में असफल अभ्यर्थी- 00 (महिला)
▪️ चिनिंग अप – 04 (पुरुष)
▪️ पुसअप – 00 (पुरुष)
▪️ दण्ड बैठक – 00 (पुरुष)
कुल असफल अभ्यर्थी – 73 (महिला 33 / पुरुष 40 )