अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनांक 07-03-2025 को सुबह 04.57 बजे डायल 112 से एक प्राप्त सूचना प्राप्त हुई।
कैंटर हुआ दुघर्टनाग्रस्त
जिसमे बताया कि थाना रानीखेत क्षेत्र में गगास नदी से 100 मीटर पहले एक कैंटर नंबर uk04 cc 3605 दुघर्टनाग्रस्त हो गया है। जो राशन / परचून का सामान लेकर हल्द्वानी से द्वाराहाट जा रहा था। बताया कि वाहन उपरोक्त के चालक को नींद की झपकी आने के कारण समय लगभग 04.00 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें 01 राजू आर्या पुत्र हरीश आर्या निवासी कोटयुदा( ताकुला) अल्मोड़ा उम्र 20 वर्ष ( मजदूर)तथा 02 पुष्कर कुमार पुत्र विपिन राम निवासी ग्राम बयासी गर्मपानी खैरना जिला नैनीताल उम्र 28 वर्ष (चालक) घायल हो गए। जो रानीखेत जिला चिकित्सालय से बाद उपचार अपने घर चले गए। कैंटर को सड़क से हटाने के लिए हल्द्वानी से क्रेन मंगाई गई है फोर्स मौके पर मौजूद है।