Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बार एसोसिएशन के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दो दिवसीय शताब्दी वर्ष का किया जाएगा आयोजन

अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन द्वारा शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बार एसोसिएशन के सौ वर्ष पूर्ण होने के विषय में चर्चा की गई।

दो दिवसीय शताब्दी वर्ष मनाएगा बार एसोसिएशन

जिला बार एसोसिएशन की बैठक में एसोसिएशन के सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर दो दिवसीय शताब्दी वर्ष के आयोजन का फैसला लिया गया है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेखर लखचौरा ने कहा कि बार के सौ वर्ष पूर्ण होने पर आगामी 27 और 28 नवंबर को दो दिवसीय शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।

वरिष्ठ अधिवक्ताओं को किया जाएगा सम्मानित

दो दिवसीय शताब्दी वर्ष के पहले दिवस कलक्ट्रेट स्थित सभागार में दिवंगत अधिवक्ताओं को श्रद्धाजंलि कार्यक्रम किया जाएगा। जबकि दूसरे दिवस फलसीमा स्थित उदय शंकर नाट्य अकादमी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में चकबंदी एवं भूमि सुधार पर गोष्ठी आयोजित की जाएगी। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

Exit mobile version