Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: my11circle में बनाई टीम और रातों रात करोड़पति बन गया युवक, जीते 03 करोड़, गाड़ी व फोन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। कब आपकी किस्मत बदल जाए। कोई कह नहीं सकता है। एक लड़के‌ की भी रातों रात किस्मत बदली और वह करोड़पति बन गया।

रवि की चमकी किस्मत

जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के डूंगरा भनौली गांव के निवासी रवि बिष्ट ने my11circle पर एक टीम बनाई और उन्होंने 3 करोड़ रूपये, एक कार, एक मोटरसाइकिल के साथ ही एक मोबाइल फोन भी जीत लिया। 24 साल के रवि बिष्ट की किस्मत रातों-रात ऑनलाइन गेम ने बदल दी है। रवि बिष्ट पुत्र नंदन सिंह बिष्ट ग्राम डूंगरा भनौली तुक-छानी जिला अल्मोड़ा निवासी हैं। रवि दिल्ली में एक होटल में शेफ का काम करते हैं। कुछ दिनों पहले गाड़ी में बैठे-बैठे रवि ने my11circle में टीम बनाई और फोन बंद करके सो गए। सुबह जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। तब जाकर उन्हें अपने करोड़पति बनने की जानकारी हुई। रवि बिष्ट ने कुल 3 करोड रुपए जीते। इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक महंगा मोबाइल फोन भी जीता है।

Exit mobile version