अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में एक 19 साल की युवती की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई है।
परिवार में मचा कोहराम
मिली जानकारी के अनुसार यहां बीते चार दिन पूर्व धौलछीना निवासी 23 वर्षीय कमला मेहरा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। शुक्रवार को 19 साल की भतीजी दीक्षा मेहरा की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कमला दीक्षा की रिश्ते में बुआ लगती थी। दीक्षा मेहरा पुत्री महेंद्र मेहरा यहां अल्मोड़ा एसएसजे परिसर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इन दिनों छुट्टी के चलते वह अपने घर आई थी। शुक्रवार को बाजार से लौटते के बाद दीक्षा के सीने में दर्द उठा। जिसके बाद परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चार दिन में ही दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।