Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी ने जागेश्वर धाम में पुजारियों के साथ बीजेपी सांसद द्वारा किये गए अभद्र दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की

जागेश्वर धाम में पुजारियों के साथ बीजेपी सांसद की अभद्रता की चौतरफा निंदा हो रही है।
आम आदमी पार्टी के नेता भुवन जोशी ने कहा कि भाजपा सांसद धर्मेन्द्र कश्यप द्वारा पवित्र जागेश्वर मन्दिर में बेहद घृणित भाषा का उपयोग करते हुए एवं सत्ता की धौंस दिखाते हुए पुजारियों और मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ जो अभद्रता,गाली गलौच,धक्का मुक्की की आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा इसका पूर्ण विरोध करती है।

हिन्दू की रक्षक पार्टी बताती है

उन्होंने कहा कि एक ओर जहां भाजपाई  खुद को हिन्दू की रक्षक पार्टी बताती है वही इसके सांसद बार बार इस प्रकार की घटिया हरकतों में लिप्त पाए जाते है ।

आदमी पार्टी सांसद के इस दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करती है

क्या सत्ता के घमण्ड में इस प्रकार मंदिर के पुजारियों के साथ अभद्रता करना कितना सही है वही चुनाव के समय भाजपा के ये गुंडे उन्ही पुजारियों के साथ फोटो खिंचाते दिखते है । अपने को संस्कारी और देशभक्ति की पार्टी कहने वाली बीजेपी क्या इस गुंडे सांसद पर कार्यवाही करेगी? उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद के इस दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करती है।

Exit mobile version