Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी अभी नहीं हुआ है घोषित- संस्थापक सदस्य आशीष जोशी

आम आदमी पार्टी संस्थापक सदस्य आशीष जोशी द्वारा आज जारी एक बयान में कहा गया कि अल्मोड़ा में दूसरी पार्टियों से आये लोगो द्वारा मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य श्रोतो के माध्यम से झूठ प्रसारित हो रहा है, जब की अभी तक किसी का टिकट फाइनल नहीं हुआ है, कौन लड़ेगा, कहाँ से लड़ेगा ये प्रक्रिया बहुत जटिल होती है। आम आदमी पार्टी में, अगर कोई भी ये लिखता है, कहता है, नारे लगवाता है तो वो आदमी पार्टी और अरविंद जी दोनों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जनता को समझना होगा जो अभी अपने लालच के चलते अपने को जबरदस्ती प्रत्याशित घोषित कर रहा है या अलग अलग माध्यमों से करवा रहा है, वो अभी से अपनी विधानसभा की जनता से झूठ बोल रहा है, उसका विश्वास जनता अपने रिस्क पर करे।आशीष जोशी का कहना है कि आम आदमी पार्टी इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेती है। समाचार पत्र के संवंदाता, संपादक सावधान रहे और अपने माधयम से जनता को गुमराह न करे, चाहे कोई कुछ भी बोले, जिम्मेदार समाचार पत्रों से अनुरोध है की पहले पुख्ता जानकारी प्राप्त कर लें फिर छापें।

विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशीयों को रखना होगा संयम

जोशी ने कहा चुनाव प्रत्याशी हो सकने, घोषणा होने और असल में प्रत्याशी होने में थोड़ा सा अंतर होता है। राजनीति में घबराहट, और जल्दबाजी किस बात की।सभी साथी जो लोग अभी आम आदमी पार्टी में नए नए आये हैं,और जो भी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं, उन्हीं थोड़ा संयम रखना होगा, जब तक पार्टी कार्यकर्ता और जनता से पूछ कर, सर्व सम्मति से हर सीट पर अपना अधिकारिक प्रत्याशी घोषित नहीं करती है।

Exit mobile version