अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा विधानसभा में आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा टीम के पूर्व जिला अध्यक्ष दानिश कुरैशी द्वारा रक्तदान महादान कार्यक्रम अल्मोड़ा आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा टीम के साथ अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय में किया गया।
किया रक्तदान
उन्होंने सभी युवाओं से रक्तदान महादान करने की अपील की। कहा रक्तदान हमारे जीवन का एक ऐसा महादान है। कहा दूर दराज से आने वाले आम जनमानस को हमारे पहाड़ी क्षेत्रों में रक्त को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब हमारे अल्मोड़ा ब्लड बैंक अल्मोड़ा के युवाओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है। जिससे दूर दराज से आने वाले आम जनमानस को अब कोई दिक्कत नहीं होती। कहा हमारे आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा के सभी साथी बधाई के पात्र है। इस वर्ष के अंदर 3 बार रक्तदान शिविर लगाया है। कहा आने वाले समय में भी आम आदमी युवा मोर्चा टीम अपना योगदान ब्लड बैंक अल्मोड़ा में करती रहेगी।
रहें उपस्थित
कार्यकर्म में सम्मिलित साथी सादिक कुरैशी, अल कुरेश, मोहित उप्रेती, देवराज बिष्ट, अजय बिष्ट, रवि कुमार, दीपक भट्ट आदि लोग उपस्थित रहे।