March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोडा: गांजा तस्करी के मामले में आरोपी की जमानत याचिका हुई खारिज, उत्तरप्रदेश का रहने वाला है आरोपी

गांजा तस्करी मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने एक आरोपी की जमानत याचिका खारिज की है।

पुलिस ने गांजे को सील कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत किया था गिरफ्तार-

अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि 8 मार्च 2021 को भिकियासैंण में पुलिस टीम चौकी तिराहे पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। वाहन संख्या डीएल आईसीडब्लू 6889 स्विप्ट डिजायर कार को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर पांच प्लॉस्टिक के कट्टों में 78.890 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके पर पुलिस ने गांजे को सील कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

उत्तरप्रदेश का रहने वाला है आरोपी-

गांजा तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपी हेमंत कुमार पुत्र खानचंद्र, निवासी मुरादाबाद उत्तर-प्रदेश का रहने वाला है।

अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में जमानत याचिका की दाखिल-

आरोपी ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में जमानत याचिका दााखिल की। जिसका अभियोजन की ओर से घोर विरोध किया गया। पत्रावली में मौजूद साक्ष्य का परिसीलन कर न्यायालय ने आरोपी की जमानत याचिका खारिज की।