Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: उपलब्धि: एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक व 01 रजत पदक जीतकर आदित्य ने रचा इतिहास, अल्मोड़ा आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के आदित्य गुर्रानी के अल्मोड़ा आने पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में आदित्य का भव्य स्वागत किया गया। आदित्य गुर्रानी के साथ उनके माता पिता व परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।

किया गया सम्मानित

गुर्रानी खोला अल्मोड़ा के निवासी आदित्य गुर्रानी ने ताशकंद , उज्जेबिकिस्तान में मानसिक दिव्यांग की एशियन पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण पदक व 01 रजत पदक जीता है। आदित्य गुर्रानी ने डेड लिफ्ट में 100 किलोग्राम में स्वर्ण, बेंच प्रेस में 60 किलोग्राम में  स्वर्ण व टीम वर्ग में रजत पदक जीता है। इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने अल्मोड़ा, उत्तराखंड व पूरे  देश का नाम रोशन किया है। आदित्य हल्द्वानी में रौशनी सोसाइटी के पुनर्वास केंद्र में अध्यनरत हैं।

रहें उपस्थित

स्वागत समारोह का आयोजन खेल विभाग, फुटबॉल संघ व केमिस्ट संघ अल्मोड़ा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्वागत समारोह में उप जिला क्रीडाधिकारी अरुण बंग्याल , समस्त विभिन्न खेलों के समस्त कोच , फुटबाल संघ के अध्यक्ष हरीश कनवाल ,चेइस्त संघ के प्रदेश अध्यक्ष व बैडमिंटन के प्रदेश सचिव बी एस मनकोटी , रेड क्रॉस के चेयरमैन आशीष वर्मा , केमिस्ट अल्मोड़ा के सचिव गिरीश उप्रेती ,राघव पन्त व आदित्य के चाचा भुवन गुर्रानी समेत विभिन्न खेलो के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Exit mobile version