Site icon Khabribox

अल्मोड़ा : बिना सत्यापन कराये किरायेदार रखने पर 06 मकान मालिकों के विरूद्ध हुई कार्यवाही

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु प्रभारी कोविड सैल श्री हरेन्द्र चौधरी द्वारा नगर में सघन किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया।

06 मकान मालिकों के विरूद्ध कार्यवाही

सत्यापन अभियान के दौरान नगर क्षेत्रान्तर्गत  भुवन चन्द्र तिवारी पुत्र शम्भू दत्त तिवारी, निवासी पपरसैली अल्मोड़ा,  पान सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी पपरसैली अल्लमोड़ा,  रविन्द्र सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी पपरसैली अल्मोड़ा, चन्द्रशेखर तिवारी पुत्र गोपाल दत्त तिवारी निवासी पपरसैली अल्मोड़ा, प्रकाश तिवारी पुत्र कांति बल्लभ तिवारी निवासी पपरसैली अल्मोड़ा,  मनीष सिंह निवासी पपरसैली अल्मोड़ा के मकान में बिना सत्यापन कराये किरायेदार निवास करते पाये गये जिनमें से कुछ बाहरी मजदूर शामिल थे।

रूपये जमा करवाया गया

बिना सत्यापन किरायेदार रखे जाने पर उपरोक्त मकान मालिकों के विरूद्ध पुलिस अधिनियम की धारा- 52(3)/83 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मौके पर प्रत्येक से 5000 रूपये जुर्माना कुल- 30,000 रूपये जमा करवाया गया।

पुलिस की अपील

अल्मोड़ा पुलिस की सभी मकान मालिकों से अपील है कि अपने मकान में बाहरी व्यक्तियों को बिना पुलिस वैरीफिकेशन के किरायेदार न रखें, बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर कार्यवाही की जायेगी, अभियान लगातार जारी रहेगा।

Exit mobile version