Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाइवे पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ एनएच से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। टीम ने एनएच किनारे बनाए गए अवैध निर्माण को हटाया। इससे लोगों में नाराजगी भी दिखाई दी। प्रशासन की टीम जेसीबी के साथ दन्या पहुंची।

विरोध के बीच दन्या बाजार से अतिक्रमण हटाने की शुरू की गई कार्रवाई

एनएच, वन और प्रशासन के अधिकारियों के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों का कहना था कि लोगों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। इसके बाद भी उन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया। वहीं, लोग हाईकोर्ट का आदेश दिखाने की जिद पर अड़ गए। तमाम विरोध के बीच दन्या बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई।

स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी

स्थानीय हरीश जोशी ने कहा कि प्रशासन की कार्रवाई से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है। उनका डेढ़ लाख रुपये का टिनसेट तोड़ दिया गया। जबकि कई के अतिक्रमण अब भी बने हुए हैं। तहसीलदार भनोली बरखा जलाल ने बताया हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए पहले ही नोटिस जारी किए गए थे।

Exit mobile version