Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन एक्शन मोड पर, सड़क किनारे बेतरतीब खड़े इतने वाहनों पर की चस्पा चालान की कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर आज मंगलवार को डीएम के निर्देश पर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने मालरोड में अभियान चलाया।

नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाया

जिसमे एसडीएम संजय कुमार के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी, सीओ जीडी जोशी, कोतवाल योगेश उपाध्याय सहित अन्य ने यातायात व्यवस्था को लेकर नगर की माल रोड पर अभियान चलाया। इस मौके पर सड़क किनारे बेतरतीब खड़े 15 वाहनों के चस्पा चालान किए गए। वहीं, जो वाहन स्वामी मौके पर मौजूद थे उन्हें सख्त हिदायत दी गई। एसडीएम ने बताया कि जल्द ही पार्किंग का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद वाहनों को सड़क की जगह पार्किंग में खड़ा करना होगा।

रहें मौजूद

अभियान के दौरान एसडीएम सदर संजय कुमार, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी,  सहायक नगर आयुक्त भरत त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय, यातायात निरीक्षक राजेन्द्र रावत,  प्रभारी निरीक्षक यातायात दरबान सिंह मेहता सहित पुलिस, जिला प्रशासन व नगर निगम के अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।

Exit mobile version