Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: बी0एससी0 प्रथम सेमेस्टर (बायो ग्रुप) के प्रवेश की द्वितीय वरीयता सूची के अनुसार प्रवेश जारी

सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में सत्र 2021-22 में बी0एससी0, प्रथम सेमेस्टर (बायो ग्रुप) के विद्यार्थियों के प्रवेश द्वितीय वरीयता सूची के अनुसार  प्रवेश प्रक्रिया चल रही है, यह जानकारी बायो गु्र्रप की प्रवेश समिति की संयोजक प्रो0 रुबीना अमान ने दी है।

कोविड-19 के दृष्टिगत प्रवेश जंतु विज्ञान विभाग में किए जाएंगे

संयोजक प्रो0 अमान ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत प्रवेश जंतु विज्ञान विभाग में किए जाएंगे। अल्मोड़ा विश्वविद्यालय ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची के आधार पर  प्रवेश दिया जाएगा। यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर गलत सूचना अंकित की गई है या फिर मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन में गलत सूचना पाई जाती है तो वरीयता सूची में फेरबदल किया जाएगा। बायो ग्रुप में प्रवेश हेतु प्रवेश मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के उपरांत दिया जाएगा।

द्वितीय वरीयता सूची के अनुसार प्रवेश

उन्होंने बताया कि द्वितीय वरीयता सूची के अनुसार दिनांकः 22 और 23 सितंबर, 2021 को क्रमांक 54 से 104 तक, जो 87 प्रतिशत 83.8%तक  हैं तथा दिनांक 24 व 28 सितंबर को क्रमांक 83.2 से 74.4% तक अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी,  दिनांक 24 से 28 सितेम्बर, अनुसूचित जनजाति के सभी अभ्यर्थी एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 85 से 68.8  प्रतिशत अंक धारी अभ्यर्थियों को 11 बजे से 1 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को प्रवेश स्थल पर 10ः45 बजे पूर्वांह्न उपस्थित होना पड़ेगा।

प्रवेश प्रक्रिया संचालित नहीं होगी

प्रो0 रुबीना ने बताया कि निर्धारित तिथि तक प्रवेश ले लें। उसके पश्चात किसी भी दशा में प्रवेश नहीं ले पाएंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। अवकाश में प्रवेश प्रक्रिया संचालित नहीं होगी। प्रवेश कार्य में डॉ संदीप कुमार, डॉ आर सी मौर्य, वेनी पांडे आदि शिक्षक सहयोग कर रहे हैं।

Exit mobile version