Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने सीएम को भेजा ज्ञापन, जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क के जल्द चौड़ीकरण का काम शुरू कराने की मांग की

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

ज्ञापन में कहीं यह बात

इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 771/2021 के अनुक्रम में अल्मोड़ा की जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क के चौड़ीकरण की मांग की है। उन्होंने अपने पूर्व प्रेषित पत्रों व सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज अनुरोधों का हवाला देते हुए जजी-विकास भवन-कलैक्ट्रेट सड़क के चौड़ीकरण हेतु पुनः अनुरोध करते हुए कहा है कि महोदय विभिन्न मीडिया/समाचार माध्यमों से यह ज्ञात होता रहता है कि आपके द्वारा समय-समय पर विभागीय अधिकारियों को सीएम घोषणा पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया जा रहा है और उम्मीद है कि आपके निर्देशों का संबंधित शासकीय प्राधिकारियों द्वारा समयबद्ध अनुपालन भी सुनिश्चित किया जा रहा होगा व सीएम घोषणा के कार्य समय पर धरातल पर साकार भी हो रहे होंगे लेकिन वास्तविकता इससे कहीं भिन्न है इसी सिलसिले में मैं आपका ध्यान उपरोक्त उल्लिखित सीएम घोषणा की तरफ आकृष्ट करना चाहूंगा जो कि दो साल बीतने के बाद भी धरातल पर मूर्त रुप नहीं ले सकी है जबकि यह घोषणा अल्मोड़ा जिला मुख्यालय के सभी मुख्य न्यायिक व प्रशासनिक प्रतिष्ठानों को जोड़ने वाली सड़क से संबंधित है।
                       
शीघ्र इस सड़क के चौड़ीकरण का हो काम

एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने कहा है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज उनके अनुरोधों के तदनुक्रम में जैसा कि उन्हें अवगत कराया गया है इस सड़क के चौड़ीकरण हेतु 749.66 लाख का आगणन गठित कर मुख्य अभियंता लो०नि०वि० अल्मोड़ा के पत्र संख्या – 2698/535 याता०-अ०/2023 दिनांक 20.05.2023 द्वारा प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा चुका है अतः उन्होंने पुनः आग्रह किया है कि जनहित में लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा द्वारा प्रेषित सड़क चौड़ीकरण के आगणन/प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर शासन के संबंधित सक्षम प्राधिकारियों को निर्देशित कर शीघ्र इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया जाय।

Exit mobile version