अल्मोड़ा: एडवोकेट कवींद्र पंत ने नगर निगम महापौर व अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, रानीधारा रोड के सुधारीकरण समेत इन समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज एडवोकेट कवीन्द्र पन्त ने नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर और अपर जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर व जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, प्रमुख सचिव शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन, निदेशक शहरी विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन, प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तराखण्ड शासन को ज्ञापन प्रेषित किया।

रानीधारा रोड के सुधारीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग

जिसमे अल्मोड़ा शहर की रानीधारा रोड के सुधारीकरण कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने, रोड पर रेलिंग लगाए जाने व रानीधारा नौले के सामने बीच सड़क पर गलत तरीके से बनाई गई नाली/नाले को ठीक कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा शहर की रानीधारा रोड का सुधारीकरण कार्य एक दीर्घ समयावधि बीत जाने के उपरांत भी अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। धार की तूनी की तरफ से रानीधारा नौले की तरफ को सड़क पर उंचे उठे हुए सीवर लाइन के ढक्कन गाड़ियों से टकरा रहे हैं, सड़क किनारे पैराफिट निर्माण भी नहीं किया गया है और रानीधारा नौले के ठीक सामने पानी निकासी हेतु सड़क के बीचों-बीच सड़क के ऊपर से ही गलत तरीके से आर्चनुमा नाली/नाला बना दिया गया है। जिसमें वाहन बुरी तरह से उछल रहे हैं और क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिससे स्थानीय जनमानस परेशान हैं।

विभिन्न शासकीय उच्चाधिकारियों से खास अनुरोध

इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने विभिन्न शासकीय उच्चाधिकारियों से अनुरोध किया है कि धार की तूनी की तरफ से रानीधारा नौले की तरफ को छूटे हुए सुधारीकरण कार्य को शीघ्रातिशीघ्र पूरा करने हेतु कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया जाय। रानीधारा रोड पर नीचे की तरफ को सभी खुली जगह पर पैराफिट निर्माण व रेलिंग लगाए जाने हेतु संबंधित विहित प्राधिकरी को निर्देशित किया जाय। रानीधारा नौले के ठीक सामने पानी निकासी हेतु सड़क के बीचों-बीच सड़क के ऊपर से ही गलत तरीके से बनाए गए गहरे आर्चनुमा नाले को ठीक कराए जाने हेतु संबंधित विहित प्राधिकरी व कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया जाय व इस आर्चनुमा नाले को अन्य सभी सड़कों की भांति सड़क के नीचे से बनाया जाय अथवा इसकी चौड़ाई को बढ़ाकर व इसकी गहराई को घटाकर इसके ऊपर से जाली लगाई जाय ताकि यहां पर बिना किसी परेशानी व नुकसान के वाहनों का आवागमन सुनिश्चित हो सके।

की यह मांग

इसके साथ ही एडवोकेट पन्त ने मांग की है कि गलत तरीके से सड़क के ऊपर से गहरे आर्चनुमा नाले का निर्माण करवाने वाले कार्यदायी संस्था के संबंधित जिम्मेदार प्राधिकारी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।