अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। 22 राजपूताना राइफल्स की ओर से एक दिवसीय मैत्री फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिमसें एएफसी खत्याड़ी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
खत्याड़ी की टीम ने एकतरफा मैच में राजपूताना राइफल्स को 3-0 के अंतर से शानदार जीत की दर्ज
सेना के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी प्रेम सिंह सांगा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इसके बाद राजपूताना राइफल्स और एएफसी खत्याड़ी के मध्य मुकाबला खेला गया। शानदार मुकाबले में खत्याड़ी की टीम ने एकतरफा मैच में 3-0 के अंतर से शानदार जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में रैफरी की भूमिका हरीश कनवाल ने निभाई।
मौजूद रहे
इस मौके पर नवीन बिष्ट, हरीश रावत, जगत लटवाल, मनोज सिंह लटवाल, प्रकाश बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, हितेश नेगी, मनीष कनवाल, त्रिभुवन मेहर, रजत बिष्ट, राजेश बिष्ट, पंकज टम्टा, दीपक शाही समेत सेना के अधिकारी मौजूद रहे।