Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 3 महीने में 2 प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अल्मोड़ा के कृष्णा बिष्ट ने चुना देश सेवा को

अल्मोड़ा नगर के कृष्णा बिष्ट बिना कोचिंग और ना ही कोई तैयारी, आधुनिक संसाधनों के अभाव के बाबजूद इंटरमीडिएट के तुरंत बाद 3 महीने में 2 प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अल्मोड़ा थाना बाजार निवासी कृष्णा बिष्ट ने चुना देश सेवा को।

कृष्णा ने जेईई एडवांस और नेवी की परीक्षा की पास:

JEE ADVANCE की प्रवेश परीक्षा अव्वल नंबरों से निकाल भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी { Indian institute of space science and technology } में प्रवेश लेने के बाद इंडियन नेवी ( S S B) से कॉल लेटर आने पर विशाखपट्टनम में प्रयास किया और वहाँ भी सभी स्पर्धाओं को कुशलता के साथ पास कर इंडियन नेवी में जाने का निर्णय लिया।

साइंटिस्ट न बनकर देश की सेवा को चुना:

कृष्णा वह साइंटिस्ट बन कर देश सेवा करना चाहता था पर इंडियन नेवी से कॉल के बाद मन में देश सेवा का जज्बा और ज्वलन्त हुवा ओर नेवी ( सेना )साथ जुड़कर देश की सेवा करना उचित समझा। और भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी { Indian institute of space science and technology } से नाम वापस ले 27 मार्च को नेवी जॉइन करना उचित समझा।

कृष्णा की 12 तक की परीक्षा नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में हुई:

17 वर्षीय कृष्णा बचपन से ही कुशाग्र बुद्धि के है उनकी प्रारम्भिक शिक्षा लॉरेंस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में व क्लास 6 से 12 तक की परीक्षा नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत में हुई।
कृष्णा के पिता भगवान बिष्ट 2 साल से मेडिकल कालेज में चतुर्थ श्रेणी में कार्यरत है तथा माता कुंती बिष्ट ग्रहणी है।

कृष्णा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया:

कृष्णा अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को देते हैं। कृष्णा की सफलता पर उनकी नानी श्रीमती नारायणी देवी उनको अपना भरपूर आशीर्वाद देते हुए कहती है कि मेरा नाती अपने नाना और मामा लोगों का अफसर बन गया। यहां याद दिलाने वाली बात ये है कि कृष्णा के नानाजी स्व0 हिम्मत सिंह जी व दो मामा भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हो चुके है जबकि एक मामा और मौसा अभी भी बॉर्डर पर देश की सेवा कर रहे हैं।

Exit mobile version