अल्मोड़ा: देश-विदेश के कई फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड्स और सराहना पाने के बाद सोनल जोशी द्वारा लिखित ‘डबल’ फिल्म अब यूट्यूब पर..

देश-विदेश के कई फ़िल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड्स और सराहना पाने के बाद ‘डबल’ अब यूट्यूब पर रिलीज की गई है।’डबल’ हमारे आपके बचपन की कल्पनाओं, फैंटेसी का खूबसूरत फिल्मांकन है। ‘डबल’ एक छोटे बच्चे की कहानी है जो एक बार अपने दादा द्वारा सुनाई गई कहानी को संजीदगी से ले लेता है।

सोनल जोशी द्वारा लिखी गई है फिल्म:

अल्मोड़ा के स्याही देवी और शीतलाखेत की सुरम्य वादियों में स्थानीय कलाकारों के अभिनय से सजी लघु फ़िल्म ‘डबल’ को बागेश्वर-अल्मोड़ा से सम्बन्ध रखने वाली सोनल जोशी ने लिखा है।

सोनल जोशी ने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से की करियर की शुरुआत:

सोनल जोशी ने अपने कैरियर की शुरुआत बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से की जिसके बाद उन्होंने बच्चों की थिएटर वर्कशॉप , राइटिंग, कास्टिंग और डाक्यूमेंट्री फ़िल्म मेकिंग में अपना हाथ आजमाया । सोनल जोशी ने अल्मोड़ा के साथ साथ दिल्ली,मुम्बई आदि शहरों में थिएटर वर्कशॉप दे चुकी है। कई डॉक्यूमेंटरी फिल्मों का निर्माण व प्रोड्यूस करने के साथ साथ उन्होंने नेटफ्लिक्स पर प्रसारित फ़िल्म ‘टोटा पटाखा आइटम माल’ फ़िल्म में अभिनय भी किया है।

फिल्म के किरदारों को काफी सराहा जा रहा है:

फ़िल्म के किरदार अल्मोड़ा के आसपास के स्थानीय लोगों द्वारा किया गया है। कई ऑडिशन्स के बाद पात्रों का चयन फ़िल्म के लिए किया गया। मुख्य पात्र के तौर पर छोटे बच्चे तनिष फिरमल का काम काफी अच्छा है। माँ के किरदार में शीतलाखेत निवासी पुष्पा पाठक और दुकानदार के तौर पर अल्मोड़ा के प्रसिद्ध थिएटर आर्टिस्ट नरेश बिष्ट के किरदार को भी काफी सराहा जा रहा है।

डबल फिल्म के निर्देशक है ए. कदीर:

‘डबल’ के निर्देशक ए० कदीर है , हाल ही में ए० कदीर की मराठी फीचर फिल्म ‘अजिंक्य’ भी रिलीज हुई है। फ़िल्म को सोनल जोशी और उमेश नावरेकर ने प्रोड्यूस किया है। फ़िल्म में कैमरा वर्क शाश्वत मिश्रा का है तथा उनके असिस्टेंट व गैफर के तौर पर चेतन ने काम किया ।

अल्मोड़ा के वैभव जोशी असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोडक्शन मैनेजर है:

असिस्टेंट डायरेक्टर और प्रोडक्शन मैनेजर अल्मोड़ा के वैभव जोशी है। फ़िल्म में म्यूजिक परितोष पांडे का है। फ़िल्म की डबिंग नैनीताल में आशीष शाह कुमइयां के स्टूडियो में की गई है। ड्रोन शॉट्स अल्मोड़ा के नीरज बिष्ट ने लिए है।

फिल्म ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं:

फ़िल्म ने Picaso Enstein Budha International film festival 2020, International film festival of Ahmednagar India 2021, New cinema Lisbon Monthly film festival आदि में बेस्ट शॉर्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट चाइल्ड एक्टर का अवार्ड्स अपने नाम किया।

यूट्यूब पर फिल्म को 2 दिन में ढाई हजार से अधिक व्यूज मिले हैं:

इसके साथ ही फ़िल्म का Aurora Film festival, New York Instanbula Short film festival, Indie film utsav 2020 आदि फिल्म फेस्टिवल्स में ऑफिसियल सिलेक्शन हुआ। यूट्यूब पर फ़िल्म को दो दिन में ढाई हजार से अधिक व्यूज मिल चुके है।

फ़िल्म की यूट्यूब लिंक: