Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: निर्वाचन समाप्ति के बाद अब विकास कार्यों को गति देना सुनश्चित करें- डीएम

जिलाधिकारी वंदना ने जिला योजनान्तर्गत जिन विभागों के पास अतिरिक्त धनराशि है उसे तत्काल समर्पित की कार्यवाही करें ताकि जरूरतमंद विभाग को उसका आवंटन कर उस धनराशि का उपयोग किया जा सके यह बात जिला सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर व केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा के दौरान कही गई।

जिलाधिकारी ने सभी विभाग को अपने कार्यों में तेज गति लाने के दिए निर्देश:

नवीन कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित, बाह्य सहायतित, बीस सूत्रीय एवं टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समय कम है लक्ष्य अधिक है इसलिए सभी विभाग अपने लक्ष्यों के अनुरूप विकास कार्यो में तेजी लायें जिससे जनपद के व्यय प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।

पत्रावलियों को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करें:

उन्होंने ऐसे विभाग जिनके पास जिला योजना की धनराशि अवशेष है उन्हें तत्काल उस धनराशि को समर्पित करने के निर्देश दिये ताकि उस धनराशि को जरूरतमंद विभाग को आवंटित कर उसका उपयोग कर जनपद के व्यय प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। डीएम ने यह भी कहा कि यदि विभाग एक मद की धनराशि को दूसरे मद में परिवर्तित कराना चाहते हैं जिस मद में उन्हें आवश्यकता है ऐसी पत्रावलियों को स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करें।

फरवरी माह में सभी विभाग अपना व्यय प्रतिशत बढ़ाना सुनिश्चित करें:

जिलाधिकारी वंदना ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि फरवरी माह में सभी विभाग अपना व्यय प्रतिशत बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

अवशेष धनराशि यथाशीघ्र समर्पित करें:

जिलाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यो में आचार संहिता का ध्यान रखते हुए कार्य करें जिस कार्य की अनुमति लेनी आवश्यक है उसमें किसी प्रकार की कोताही न बरतें। डीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिये कि काम समाप्त करने के बाद देनदारी के लिए धनराशि रोककर अवशेष धनराशि यथाशीघ्र समर्पित करना सुनिश्चित करें।

विभाग प्रगति बढ़ाने पर जोर:

20 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जो विभाग श्रेणी में हैं वह अपनी श्रेणी बनाये रखें जो विभाग बीसीश्रेणी में हैं वह विभाग प्रगति बढ़ाते हुए श्रेणी में आने का प्रयास करें।

भौतिक सत्यापन में तेजी लाने के दिए निर्देश:

जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स की समीक्षा के दौरान भौतिक सत्यापन की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भौतिक सत्यापन में तेजी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने टास्क फोर्स के अधिकारियों को एक माह की भौतिक सत्यापन की योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही स्पष्टीकरण लेने के दिए निर्देश:

जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने तथा अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सल्ट के वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने कम व्यय करने वाले विभागों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए आवंटित धनराशि को फरवरी माह तक शतप्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला योजनान्तर्गत वन विभाग व लोक निर्माण विभाग, राज्य सैक्टर योजनाओं में लोक निर्माण विभाग, दैवीय आपदा, निजि लघु सिंचाई व केन्द्र पोषित योजनाओं में कृषि, नगर विकास विभाग द्वारा कम व्यय करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।

बैठक में मौजूद अधिकारी:

बैठक में डीएम समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version