Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ग्राम प्रधान के साथ मारपीट व गाली गलौज का आरोप, पुलिस में दोनों पक्षों ने दी तहरीर

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में ग्राम प्रधान के साथ दो लोगों द्वारा मारपीट करने व गाली गलौज करने का आरोप लगा है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार भिकियासैंण तहसील के सीम मिचोली गांव के प्रधान संदीप खुल्बे ने पुलिस को दी तहरीर दी। जिसमें बताया कि विधानसभा के जनप्रतिनिधि के भाई और भांजे ने भतरौजखान बाजार में उनकी गाड़ी रोक ली और बेवजह उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। भद्दी गालियां भी दी और जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि पुलिस को फोन करने के बाद‌ बीच बचाव हुआ।

दोनों पक्षों ने दी तहरीर

इसके अलावा जनप्रतिनिधि के भाई ने भी शिकायत कर्ता पर गाली गलौज का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस में तहरीर भी दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर दर्ज कर ली है। जांच की जा रहीं हैं।

Exit mobile version