Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: कायाकल्प योजना के तहत अल्मोड़ा जिला अस्पताल प्रदेश में पांचवें स्थान पर

सरकारी अस्पतालों में कायाकल्प के तहत जिला अस्पताल अल्मोड़ा को इस बार राज्य में पांचवा स्थान मिला है। पांचवा स्थान हासिल होने पर अस्पताल को तीन लाख रुपये का पुरुस्कार मिलेगा। जबकि नैनीताल और रुद्रप्रयाग संयुक्त रूप से पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। जिन्हें 25-25 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी।

कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम द्वारा जून में किया गया था निरिक्षण:

कायाकल्प की राज्य स्तरीय टीम ने बीते जून में जिला अस्पताल अल्मोड़ा का निरीक्षण किया। यहां पहुंची टीम ने विभिन्न व्यवस्थाएं परखी थी। टीम ने साफ-सफाई, मरीजों को अस्पताल में मिल रहीं सुविधाओं, ओपीडी में उपचार के लिए पहुंचे मरीजों से जानकारी ली थी।

कायाकल्प योजना के तहत मिलेगी अलग-अलग धनराशि:

जबकि इससे पहले प्रथम चरण के निरीक्षण में जिला अस्पताल को 70 प्रतिशत अंक मिले थे। इसके बाद दूसरे चरण का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार अस्पताल पांचवे स्थान पर है। इधर जिले के पांच पीएचसी को भी कायाकल्प के तहत अलग-अलग धनराशि मिली है। जिसमें पीएचसी बाड़ेछीना, हवालबाग, सोमेश्वर, पेटशाल, शामिल है।

जिला अस्पताल दो बार पांचवे नंबर पर:

2020 में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर था जिला अस्पताल
इससे पहले 2020 में जिला अस्पताल संयुक्त तौर पर पहले स्थान पर था। लेकिन इसके बाद लगातार दो बार पांचवें स्थान पर रहा।

आर्थो सर्जन समेत तीन पद रिक्त:

कायाकल्प के तहत ईनाम के लिए पुरष्कृत जिला अस्पताल में ही लंबे समय से स्कीन विशेषज्ञ का पद रिक्त चल रहा है। जबकि बीते दो माह से अधिक समय से अस्थि रोग विशेषज्ञ नहीं है। वहीं ईएनटी में नियमित पद रिक्त चल रहा है। हालांकि ईएनटी में टीएनएम कंपनी की ओर से डाक्टर की तैनाती की गई है। लेकिन अस्थि रोग और स्कीन विशेषज्ञ नहीं मिलने से मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

03 लाख रुपये मिलेगी पुरुस्कार राशि:

डा. कुसुमलता, पीएमएस जिला अस्पताल (अल्मोड़ा) ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत अस्पताल ने राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। अस्पताल को तीन लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Exit mobile version