Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: गहरी खाई में गिरने से अधेड़ की  मौत

अल्मोड़ा: यहां एक अधेड़ व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई । सूचना मिलते ही राजस्व पुलिस पहुंची और मृतक को खाई से बाहर निकाला ।

गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार घटना धौलछीना क्षेत्र की हैं । मंगलवार की  शाम करीब 5:00 बजे रघुनाथ सिंह 60 पुत्र जमन सिंह निवासी दशौ बाजार से सामान लेकर घर की तरफ जा रहा था। दशाऊ बाजार से कुछ ही दूरी पर रघुनाथ का पैर फिसल पड़ा  और वह गहरी खाई में जा गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व उपनिरीक्षक डालाकोटी को दी।

ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला

मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा  तथा ग्रामीणों ने  मृतक के शव को खाई से बाहर निकाला। राजस्व निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंप दिया है।





Exit mobile version