Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रत्नेश्ववर मंदिर में माघी खिचड़ी का आयोजन, बड़ी संख्या में भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। आज रत्नेश्वर मंदिर में माघ खिचड़ी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिक संख्या में भक्तों ने मंदिर में पहुंचकर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया।

माघी खिचड़ी का आयोजन

रत्नेश्वर मंदिर सेवा समिति व धर्म जागरण समन्वय विभाग के तत्वाधान से आज माघी खिचड़ी का आयोजन किया गया। विगत वर्षों की भांति रत्नेश्वर मंदिर समिति व धर्म जागरण समन्वय विभाग अल्मोड़ा द्वारा आज पल्टन बाजार स्थित रत्नेश्वर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। महिला भक्तों द्वारा हर वर्ष की भांति भजन-कीर्तन मंदिर में आयोजित किया गया। जिसमें आज सोमवार (शुक्ल पक्ष द्वादशी) तिथि के शुभ अवसर पर प्रातः 11 बजे से भगवान शिव के रुद्राभिषेक के साथ ही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर एतिहासिक रत्नेश्वर मंदिर, पल्टन बाजार में माघी खिचड़ी-खीर का भोग लगाने के उपरांत दोपहर 01 बजे से विशाल भंडारे का दिव्य आयोजन किया गया।

बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु

पूजा अर्चना के बाद दोपहर खिचड़ी का भंडारा शुरू हुआ। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए नगर के महिला, पुरुष, बच्चे, व्यापारी, कर्मचारी सहित सभी वर्गों के लोग उमड़े। दोपहर बाद करीब तीन घंटे तक भंडारा चलता रहा।

Exit mobile version