Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस ने रन फार यूनिटी कार्यक्रम के जरिये एकता अखण्डता एवं भाईचारे का दिया संदेश


पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आज दिनांक 27.10.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस व पुलिस फ्लैग डे के अवसर पर जनपद स्तर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

दौड़ का किया आयोजन-

उक्त कार्यक्रम के तहत रघुनाथ सिटी माँल से पुलिस लाईन अल्मोड़ा तक 05 कि0मी0 दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 40 महिला व 50 पुरुष प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री राजन सिंह रौतेला द्वारा प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर दौड़ रवाना कर की गयी। तथा समाप्ति के उपरान्त प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी गयी साथ ही दौड़ का महत्वपूर्ण उद्देश्य आपस में एकता अखण्डता एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

यह रहे विजेता-

कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा श्री जितेन्द्र पाठक  निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक उ0नि0 दामोदर कापड़ी* आदि मौजूद रहे।  दौड़ में निम्नलिखित द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। जिसमें
*पुरुष वर्ग में प्रथम- पंकज असवाल, द्वितीय- ललित बगरी, तृतीय- धीरज कुमार व महिला वर्ग में प्रथम- ममता खाती, द्वितीय- मंजू गोस्वामी, तृतीय- भावना अधिकारी और सीनियर वर्ग में प्रथम- कैलाश पाण्डेय, द्वितीय- मनोज मर्तोलिया, तृतीय- पवन कुमार रहे।

Exit mobile version