Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: यूक्रेन में फंसे उत्तराखंडवासियों को वापस लाने के साथ सरकार उनकी शिक्षा-व्यवस्था की जिम्मेदारी भी तय करें- विनय किरौला

धर्मनिरपेक्ष युवा मंच व अल्मोड़ा बारामंडल से निर्दलीय विधायक प्रत्याशी विनय किरौला ने राज्य सरकार से माँग की है कि यूक्रेन में फंसे सभी उत्तराखंडवासियों को सुरक्षित घर तक पहुंचाया जाये तथा साथ ही युद्ध के कारण उनकी शिक्षा में जो व्यवधान हो रहा है और होगा उसकी जिम्मेदारी भी राज्य सरकार स्वयं ले। जिससे उन्हें आर्थिक रुप से तथा करियर संबंधी नुकसान ना हो।

कही यह बात-

यूक्रेन में अधिकांश छात्र छात्राओं द्वारा बेहतर शिक्षा लेने हेतु ही दाखिला करवाया है और निश्चित ही इसके लिए उनके द्वारा भारी धनराशि लोन ली गयी होगी इसलिए राज्य सरकार उत्तराखंड के युवा निवासी जो यूक्रेन में फंसे है उनकी पढ़ाई में होने वाली व्यवधान की क्षतिपूर्ति की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी तय करे।
                

Exit mobile version