अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक 06/05/2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी 01 व्यक्ति द्वारा सूचना दी कि उसकी पत्नी बिना बताये चार नन्हे बच्चों के साथ कही चली गई है, जो अभी तर घर वापस नही आयी।
पुलिस का जताया आभार
सूचना पर थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा महिला व बच्चों की खोजबीन शुरु की गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए अथक प्रयासों से गुमशुदा महिला और 04 बच्चों को हल्द्वानी से सकुशल बरामद किया गया, गुमशुदा महिला ने बताया कि वह किसी बात पर नाराज होकर चली गई थी। पुलिस टीम ने महिला और उसके पति की काउंसलिंग कर भली-भांति समझाया। तत्पश्चात महिला और बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस टीम द्वारा की गई कार्यवाही को सराहा।