Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: अनियंत्रित वाहन ने बिल्ली को कुचला, राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष ने दर्ज की तहरीर, कहा- पशु के प्रति संवेदना बरतना बेहद जरूरी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में आज जलाल बैंड के पास एक अनियंत्रित गाड़ी ने एक बिल्ली को कुचल दिया। यह घटना आज दिन में लगभग 2:15 बजे के आसपास हुई।

मामले का लिया संज्ञान

जिस पर इस घटना की सूचना पर मौके पर राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट विनोद तिवारी पहुंचे। उन्होंने तत्काल मामले का संज्ञान लेकर इस मामले में अल्मोड़ा में तहरीर दी है। साथ ही उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम मोटर यान अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।

कहीं यह बात

साथ ही मांग की है कि जल्दी ही बिल्ली के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम किया जाएगा। साथ ही जांच कर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एडवोकेट विनोद तिवारी ने कहा कि पशु के प्रति हमें संवेदनशीलता बरतनी चाहिए। इस दुर्घटना में पशु की जगह कोई छोटा बच्चा या बुजुर्ग भी हो सकता था।

Exit mobile version