Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: इन मांगों को लेकर अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों में रोष, दी यह चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अशासकीय विद्यालयों के शिक्षकों ने चयन प्रोन्नत वेतनमान की मांग की है।

शिक्षकों में भारी रोष

मिली जानकारी के अनुसार नगर के अल्मोड़ा इंटर कॉलेज के सभागार में समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक चयन प्रोन्नत वेतनमान की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा सका है, जबकि पूर्व में कई बार शासन प्रशासन को समस्याओं को अवगत कराया गया है और आंदोलन भी किए गए हैं। इसके बावजूद अब तक समस्याओं का निराकरण नहीं होने से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।

दी आंदोलन की चेतावनी

बैठक में निर्णय लिया गया कि समस्याओं को लेकर जल्द एक शिष्टमंडल सीईओ व पटल सहायकों से वार्ता करेगा। जल्द मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी।

रहें मौजूद

बैठक में हीरा सिंह मेहरा, प्रकाश चंद्र खोलिया, विजय सिंह गैड़ा, ललित मोहन, डॉ. महेंद्र सिंह महरा, महेंद्र सिंह चौहान, कृष्णा नंद जोशी, माया जोशी, नीरज तिवारी, नीलू भाकुनी, दीपक सिंह नयाल, गिरीश चंद्र जोशी आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Exit mobile version