Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: छात्र संघ चुनाव करवाने की मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने एसएसजे परिसर में की तालाबंदी


आज एसएसजे परिसर में छात्रों ने तालाबंदी की। नाराज छात्रों ने मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से व परिसर प्रशासन पर छात्र हितों की अनदेखी का आरोप लगाया।

मांगों की हो रही अनदेखी-

एसएसजे परिसर के छात्र नेता छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे है। छात्र नेताओं का कहना है कि मामले को लेकर बीते दिनों उनकी ओर से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व कुलपति प्रो. एनएस भंडारी को ज्ञापन सौंपा भेजा गया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उनकी मांगों की अनदेखी की जा रही है।

परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी-

जल्द मांगों पर कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इस दौरान छात्रों ने परिसर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  
   
यह लोग रहे मौजूद-

उज्जवल जोशी, राहुल अधिकारी, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव चंदन बहुगुणा, आशीष जोशी, संजू सिंह, पुनीत प्रभात, दीपक तिवारी, दीपक कनवाल, दिव्य जोशी, नवल किशोर, हर्षित दुर्गापाल, विनोद परिहार, अमन समेत कई छात्रनेता मौजूद रहे।

Exit mobile version