Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सहकारिता समूह की हुई वार्षिक आम बैठक, 5 माह में अर्जित किया इतना शुद्ध लाभ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा संचालित जय भारत स्वायत्त सहकारिता पल्यू की पहली वार्षिक साधारण आम सभा का आयोजन किया गया।

दि यह जानकारी

यह आम सभा आज सोमवार को ब्लॉक सभागार  धौलछीना में आयोजित हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा ने की। सहकारिता अध्यक्ष द्वारा सहकारिता की आय व्यय के विवरण का ब्यौरा दिया गया। तथा समूह के कार्य प्रगति से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि क्लस्टर द्वारा वित्तीय वर्ष 2023 -24 के  मात्र 5 माह में ही 312590 का व्यवसाय किया गया जिसमें सहकारिता को 35599 का शुद्ध लाभ हुआ। जिसमें सहकारिता द्वारा रीप परियोजना के सहयोग से एग्रो फूड प्रोसेसिंग यूनिट का संचालन भी किया जा रहा है। अपर परियोजना निदेशक द्वारा क्लस्टर से जुड़ी स्वयं सहायता समूह महिलाओं को शुभकामनाएं दी तथा सहायक प्रबंधक संदीप सिंह द्वारा रीप परियोजना की जानकारी प्रदान की गई। 

किया गया सम्मानित

सहकारिता द्वारा ललिता पांडे, प्रेमा बिष्ट, नीमा मेहरा तथा पुष्पा देवी को  एकल उद्यमी के तौर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

किया गया प्रतिभाग

इस दौरान बीडीओ ललित कुमार, प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह रावत, प्रेमा बिष्ट , संदीप सिंह, मनोज डंगवाल, चरणजीत सिंह , गौरव पाठक, कविता  बाणी, मीना बिष्ट, मनोज बोरा समेत समूह की कुल 285 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version