Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल शैल अल्मोड़ा में घोषित हुआ सत्र 2023 – 24 का वार्षिक परीक्षाफल, विद्यार्थियों का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। न्यू इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों का सत्र 2023 – 24 का परीक्षाफल का परिणाम घोषित किया गया।

छात्र- छात्राओं के अभिभावक रहें उपस्थित

इस अवसर पर शिक्षक- अभिभावक की बैठक का आयोजन भी हुआ। जिसमें सभी बच्चों के अभिभावकों ने भाग लिया और अपने-अपने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समस्त मेधावियों को पुरस्कृत किया।

बच्चों को मेडल पहनाकर व ट्राफी देकर किया सम्मानित

जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के साथ प्रत्येक कक्षा में अधिकतम उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन द्वारा साल भर में कराई गई अनेक प्रतियोगिताएं,  कार्यक्रम जैसे –  15 अगस्त , 5 सितंबर , रंगोली प्रतियोगिता,  दीया प्रतियोगिता , निबंध प्रतियोगिता ,  मेहंदी प्रतियोगिता, फूलदेई टोकरी प्रतियोगिता , होली चित्रकला प्रतियोगिता आदि अनेक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल पहनाकर व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
      
कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती और निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ते रहो आगे- तारु तिवारी

विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी ने कहा कि हम सब लोगों को परीक्षाफल परिणाम के दिन को एक उत्सव के रूप में मनाना चाहिए, क्योंकि यह दिन बच्चों के भविष्य को बनाने का दिन है।‌ साथ ही उन्होंने अभिभावकों को समझाया कि यदि कोई बच्चा क्लास में कोई स्थान प्राप्त नहीं करता है तो इसका अर्थ यह नहीं है कि वह कुछ नहीं कर सकता है या उन्होंने कहा कोई भी परीक्षा अंतिम नहीं होती और निरंतर लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना चाहिए ।
           
कल मनाया जाएगा नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का प्रवेश उत्सव

इसके साथ ही विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी ने कहा कि  01/04/2024 से नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा  और अप्रैल माह के प्रथम पखवाड़े में नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का प्रवेश उत्सव के अंतर्गत सत्र 2024 – 25 में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 8 तक प्रवेश जारी रहेंगे।

रहें शामिल

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद तिवारी ,  प्रधानाध्यापिका ममता पांडे,  कार्यालय प्रभारी काव्या देवड़ी , चंपा सिरारी, अनु बिष्ट , ज्योति जोशी , वैशाली , रश्मि मेहरा , ममता , किरन, रेखा , गुंजन जोशी , नेहा , रोहित , राहुल , विधि मल्होत्रा , दीपा बिष्ट , विमला देवी , आदि अभिभावक शामिल रहे।

Exit mobile version