Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सब्जियों के मनमाने दाम पर लगेगी लगाम, रेट होंगे तय

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। सब्जियों को ओवर रेट बेचने वालों की अब खैर नहीं। जिले में सब्जियों के मनमाने दाम पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इस संबंध में डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश दिये हैं। इधर, प्रशासन के निर्देश पर पूर्ति विभाग ने सब्जियों की दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करनी शुरू कर दी है।

प्रशासन ने पूर्ति विभाग को सभी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के दिए निर्देश

बीते कुछ समय से नगर सहित जिले भर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। कई सब्जी विक्रेता ऐसे हैं जो ओवर रेट में सब्जियां बेच रहे हैं। खासकर जरूरी सब्जियों के लिए ज्यादा कीमत वसूली जा रही है। सब्जियों की कीमतों को नियंत्रित रखने और मनमाने दाम वसूलने पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने पूर्ति विभाग को सभी दुकानों में रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश हैं।

जिला पूर्ति विभाग ने नगर की बाजार का किया निरीक्षण

इधर, प्रशासन के निर्देश पर जिला पूर्ति विभाग ने नगर की बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ दुकानों में सब्जियों के निर्धारित की गई दरों की लिस्ट चस्पा भी चस्पा भी गई। सोमवार से व्यवस्था पूरी तरह लागू कर दी जाएगी।

Exit mobile version