Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: महिला जनजागृति समिति की सचिव मुक्तिदत्ता की संपत्ति की नीलामी 21 फरवरी को, पढ़िए पूरी खबर


उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बहुउद्देशीय वित्त निगम के बकायेदार सुश्री मुक्ति दत्ता सचिव महिला जनजागृति समिति स्नो व्यू स्टेट ग्राम कसारदेवी रोड अल्मोड़ा के विरूद्व जारी वसूली धनराशि रू0 96,45,423.00 (छियानबे लाख पैतीलीस हजार चार सौ तेइस) एवं अन्य अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम ग्राम बिनसर के खाता खतौनी सं0 01 में 0.358 है0 (सत्रह नाली पन्द्रह मुटठी) तथा ग्राम माट के ज0वि0ख0खा0 सं0 128 मध्ये 0.005 है0 (चार मुटठी) भूमि को भूमि को ज0वि0 आकार पत्र 73 व 73 घ जारी कर दिनॉंक 10 जून, 2020 को कुर्की की स्वीकृति की गयी है।

इस मामले-

उन्होंने बताया कि अचल सम्पत्ति के विक्रय के लिये 1950 ई के उ0प्र0 जमीदारी विनाश एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम की धारा 284 या धारा 286 के अधीन रू0 96,45,423.00 (छियानबे लाख पैतीलीस हजार चार सौ तेइस) एवं अन्य अदायगी न किये जाने के फलस्वरूप बकायेदार के नाम ग्राम माट के 128 मध्ये 0.005 है0 (चार मुटठी) भूमि तथा ग्राम बिनसर के खाता खतौनी सं0 01 में 0.358 है0 (सत्रह नाली पन्द्रह मुटठी) भूमि को कुर्क की गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त सम्पत्ति भूमि की नीलामी दिनॉंक 21 फरवरी, 2022 को कार्यालय तहसीलदार अल्मोड़ा में पूर्वान्ह्/अपरान्ह् की जायेगी जिसके लिए विक्रय अधिकारी नायब तहसीलदार ग्रामीण अल्मोड़ा को नामित किया गया है।

Exit mobile version