Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: ‘और दुनिया सुंदर नहीं हुई’ किताब का हुआ विमोचन, इन खास उद्देश्यों पर डाला है प्रकाश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज बुधवार को कुमाउनी पत्रिका ‘पहरू’ कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बताया यह खास उद्देश्य

जिसमें हिन्दी साहित्य को लेकर रचानाकारों ने चर्चा की। वहीं, युवा रचनाकार ललित तुलेरा कि ‘…और दुनिया सुंदर नहीं हुई’ किताब का विमोचन किया गया। यह किताब हिन्दी कविताओं का संकलन है। जिसमें दुनिया के जरूरी मसलों पर कविताएं एकाग्र हैं। बताया कि इस किताब को लिखने का उद्देश्य हमारी दुनिया की कमियां, मानव समुदाय में अज्ञानतावश दोहराए जा रहे गतिविधियों, मानव सभ्यता के ऐतिहासिक त्रुटियों और दुनिया में फैले भेदभाव, असमानता, अंधश्रद्दाओं पर प्रकाश डालना है। इससे पहले उनकी कुमाउनी में ‘जो य गङ बगि रै’, अलुणि (अनुवाद), आठ पीढ़ी कि वंशावली किताब प्रकाशित हो चुकी हैं।

रहें मौजूद

इस कार्यक्रम में ‘पहरू’ संपादक डॉ. हयात सिंह रावत, साहित्यकार महेन्द्र ठकुराठी, शशिशेखर जोशी, माया रावत, प्रो. रश्मि सेलवाल साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version